एक लाख मूल्य की अवैध लकड़ी लदा ट्रक जब्त

City Post Live

एक लाख मूल्य की अवैध लकड़ी लदा ट्रक जब्त

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: तपकारा पुलिस ने सोमवार को तपकारा दशहरा टांड़ से अवैध कीमती लदे एक 407 ट्रक को जब्त किया। ट्रक पर कटहल के बोटे लदे हैं। जानकारी के अनुसार तपकारा के थाना प्रभारी बमबम कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ट्रक से अवैध लकड़ी लेकर तपकारा से तोरपा की ओर जा रहे हैं। दशहरा टांड़ पर पुलिस को देखते ही ट्रक का चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर भाग गये। पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी। अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि ट्रक और लकड़ी किसकी है। इस संबंध में तपकारा थाने में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article