सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते आपराधिक मामलों से आमलोग त्रस्त हो चुके पर बेख़ौफ़ अपराधी हो या बदमाश अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं. ताज़ा मामला नालंदा ज़िले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र रतनपुरा गांव की है. जहां मनचलों ने घर में घुसकर अकेली देख युवती को के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया.
जब युवती ने छेड़खानी का विरोध किया तो मनचलों ने युवती के साथ मारपीट की. घटना के संबंध में पीड़ित युवती ने बताया कि शाम के बाद वह घर में काम कर रही थी. इसी दौरान पास के ही मनचले घर में घुस गए और युवती को अकेले देख युवती के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया. युवती ने इसका विरोध किया युवती के साथ मारपीट की.
घायल युवती ने बताया कि मनचलों के पास हथियार भी था. जिसका भय दिखाकर कुछ गलत भी करना चाह रहे थे शोर मचाने पर घरवाले और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद मनचलों को भागना पड़ा. फ़िलहाल जख्मी युवती का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट