जमीन हिलता देख डर गई महिलाएं मिट्टी हटाया तो निकली 3 साल की बच्ची,चौक गये लोग|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव- एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है बिहार के छपरा से जहां पर जब महिलाएं कब्रिस्तान में लकड़ियां चुनने पहुंची तो मिट्टी हिलती नजर आई जिससे महिलाएं डर गयी और जब मिट्टी हटाकर देखा तो उसके नीचे 3साल की बच्ची दबी थी।बच्ची को सामने लाया गया और जब बच्ची ने पूरी सच्चाई सामने लाकर रखी तो हर कोई हैरान रह गया। बच्ची ने बताया कि उसे उसकी मां और नानी ने ही मारने की कोशिश की,बच्ची की मां और नानी ने पहले गला दबाया फिर मुंह में मिट्टी भर जमीन में दफना दिया।

 

 

बच्ची की मां और नानी ने उसे मारने की कोशिश की

घटना कोपा महानदी के किनारे कब्रिस्तान का है जब कब्रिस्तान के पास लकड़ी चुने पहुंची महिलाओं ने जमीन को हिलता देखा तो सब डर गए और जब मिट्टी हटाकर देखा तो वहां 3 साल की बच्ची थी। बच्ची की मां और नानी ने उसे मारने की कोशिश की लेकिन जाको राखे साइयां मार सके ना कोई,बच्ची को बचा लिया गया।पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस वाले ने जब बच्ची को देखा तो बच्ची काफी जख्मी हालत में थी।

 

मां उसे नानी के घर घुमाने के बहाने लेकर आई थी

कोपा पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस की पूछताछ में बच्ची ने बतलाया कि उसका नाम लाली है पिता का नाम राजू शर्मा और मां का नाम रेखा देवी है। बच्ची ने बताया कि मां उसे नानी के घर घुमाने के बहाने लेकर आई थी मां और नानी ने मिलकर उसे मारने की कोशिश की। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

Share This Article