15 अगस्त को लेकर राजधानी में बड़ी पुलिस चौकसी, जारी है वाहन चेकिंग अभियान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप पटना में रहते हैं और अपने घर से दो पहिया या फिर चार पहिया से बाहर निकल रहे हैं तो सावधान हो जाइये. पटना एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर राजधानी में हर जगह वहां चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.एसएसपी के अनुसार 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए यह विशेष अभियान शनिवार से शुरू किया गया है जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा . राजधानी में सुरक्षा—व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

वाहनों  की चेकिंग के लिए थानों के पुलिस टीम के अलावे पुलिस लाइन से भी एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स को लगाया गया है. शहर के हर चौक चौराहे पर खुद थानेदार खड़े होकर वहां चेकिंग अभियान चलवा रहे हैं. भूतनाथ मोड़, कंकड़बाग में ऑटो  स्टैंड और करबिगहिया टी प्वाइंट, डाकबंगला चौराहा, इनकम टैक्स, बोरिंग रोड चौराहा, पानी टंकी, पाटलिपुत्रा गोलंबर, राजापुर पुल मोड़ के रास्ते गुजरने वाले टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों की चेकिंग हो रही है.

इस वहां चेकिंग अभियान की निगरानी  एसडीपीओ  कर रहे हैं. पटना सदर के एएसपी सुशांत कुमार सरोज पहले कंकड़बाग में अपनी मौजूदगी में चेकिंग अभियान को चलवा रहे हैं. इस दौरान आरएन सिंह मोड़ के पास एक फोर व्हीलर गाड़ी से करीब पौने तीन किलो चांदी बरामद की गई.  जांच में पता चला कि दोनों लोग कारोबारी हैं और चांदी लेकर पटना से दलसिंहसराय जा रहे थे. हालांकि चांदी लीगल तौर पर खरीदी गई थी या नहीं, इस प्वाइंट पर अभी जांच चल रही है.

कंकड़बाग के बाद एएसपी सुशांत कुमार सरोज जक्कनपुर थाना पहुंचे. जहां करबीगहिया टी प्वाइंट पर कई गाड़ियों को चेक किया गया. पटना पुलिस का ये अभियान सुबह 11 बजे से शुरू हुआ था और दोपहर के तीन बजे तक चला. लगातार चार घंटे तक चले इस अभियान से पब्लिक के बीच हड़कंप मच गया था. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार पटना पुलिस का ये अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा.

Share This Article