महिला होमगार्ड से छेड़खानी मामले में सुरक्षा पदाधिकारी भेजा गया जेल
महिला होमगार्ड से छेड़खानी मामले में सुरक्षा पदाधिकारी भेजा गया जेल
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में सीसीएल के केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के सुरक्षा पदाधिकारी ने एक महिला होमगार्ड के साथ छेड़खानी की। यह मामला इतना तूल पकड़ा कि महिला होमगार्ड ने बरकाकाना ओपी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी अमरनाथ पासवान को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण साह ने बताया कि केंद्रीय कर्मशाला के सुरक्षा पदाधिकारी अमरनाथ पासवान के द्वारा एक महिला होमगार्ड गीता कुमारी के साथ छेड़खानी की गई। गीता कुमारी ने इसे लेकर थाने को सूचना दी। उसने बताया कि वह सीसीएल के केंद्रीय कर्मशाला के पर्सनल ऑफिसर राजीव कुमार रॉय के सरकारी आवास पर काम कर लौट रही थी। उसी दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर सुरक्षा पदाधिकारी अमरनाथ पासवान ने उसके साथ छेड़खानी की।
महिला होमगार्ड की तस्वीर पहले भी हो चुकी है वायरल
महिला होमगार्ड गीता कुमारी की तस्वीर पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण साह ने बताया कि गीता कुमारी, पर्सनल ऑफिसर राजीव कुमार राय के घर काम कर रही थी, यह कानूनी तरीके से शायद सही नहीं था। इस मामले को लेकर 01 अक्टूबर को बरकाकाना ऑफिस क्षेत्र के ही संयोग कुमार नामक व्यक्ति ने गीता कुमारी की एक तस्वीर पर्सनल ऑफिसर के घर से काम कर निकलते हुए खिंची और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में भी गीता कुमारी ने थाने में शिकायत की थी। आईटीआई एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उस मामले में संयोग कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
पर्सनल ऑफिसर और सिक्योरिटी इंचार्ज का झगड़ा चर्चा का विषय बना
बरकाकाना क्षेत्र में सीसीएल के केंद्रीय कर्मशाला में पदस्थापित पर्सनल ऑफिसर राजीव कुमार राय और सिक्योरिटी इंचार्ज अमरनाथ पासवान का झगड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों पदाधिकारियों के बीच यह तनाव पिछले कई महीने से जारी है। पर्सनल ऑफिसर राजीव कुमार राय ने किसी बात को लेकर अमरनाथ पासवान का तबादला रांची जोन में कर दिया था। इसके बाद अमरनाथ पासवान ने भी पर्सनल ऑफिसर के खिलाफ जंग छेड़ दी। उसने अपने अधीनस्थ सुरक्षाकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे उनके बिना निर्देश के पर्सनल ऑफिसर के आवास पर काम नहीं करेंगे। इसके बावजूद गीता कुमारी पर्सनल ऑफिसर के आवास पर काम कर रही थी।
मेरे खिलाफ पर्सनल ऑफिसर ने रची साजिश : अमरनाथ
अमरनाथ पासवान ने शुक्रवार को जेल जाने से पहले मीडिया को बताया कि उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश पर्सनल ऑफिसर के द्वारा रची गई है। उन्होंने न तो कोई तस्वीर वायरल की है और न ही उन्होंने किसी के साथ कोई अभद्र या गलत व्यवहार किया है। उनके खिलाफ साजिश के तहत थाने में आवेदन देकर उन्हें जेल भिजवाया जा रहा है। पुलिस जांच में सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी।