एसडीपीओ ने कार्रवाई कर बालू लदे 17 ओवरलोड ट्रकों को किया जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कारवाई को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन कार्रवाई प्रारंभ की हैं। डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में हंसडीहा थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर 5 बालू लदे और 7 चिप्स लदे ट्रकों को जप्त किया गया है। थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने शुक्रवार को बताया कि हंसडीहा दुमका हाइवे पर बिहार की और जा रही बालू और गिट्टी लदे 12 ओवरलोड ट्रकों को रोका गया था। जिसके बाद सभी ट्रक चालकों से कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा गया तो किसी भी ट्रक चालकों द्वारा वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
जिससे ये प्रतीत होता है कि ट्रक पर लदे गिट्टी और बालू ट्रक के मालिक एवं चालक के मिली भगत से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। हंसडीहा थाना प्रभारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिखकर उचित कानूनी कार्यवाही करने को कहा गया है। अभियान में डीएसपी अनिमेष नैथानी ,हंसडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा आदि शामिल थे। इधर जरमुंडी थाना पुलिस ने एसडीपीओ नैथानी के निर्देश पर पांच गिट्टी लदे वाहनों को जब्त कर डीएमओ को लिखित कार्रवाई को सौंपा है।