अवैध बालू उठाव के लिए बनायी गयी सड़क को एसडीओ ने कराया क्षतिग्रस्त
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: हुसैनाबाद अनुमंडल थाना क्षेत्र के सोन-कोयल नदी से अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव को लेकर अनुमंडल प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार की उपस्थिति में बुधुआ गांव के बगल सोन नदी घाट से बालू उठाव करने के लिये अवैध रूप से बनायी गयी सड़क को क्षतिग्रस्त कराया गया। सड़क को कई जगह पर जेसीबी मशीन से कटवा दिया गया है। जिससे बालू का उठाव नहीं हो सके। इस संबंध में एसडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि अवैध उत्खनन के साथ-साथ अवैध बालु के उठाव पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में सोन नदी से ट्रैक्टर द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा था।