ट्रेन परिचालन को लेकर क्रेडिट लेने के लिए सांसद और विधायक के बीच हाथापाई

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा: झारखंड के गोड्डा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और विधायक प्रदीप यादव के बीच हाथापाई होने की खबर है। दरअसल गुरुवार को गोड्डा से रेल सेवा की शुरुआत हो रही है। दोनों इस मौके पर गोड्डा स्टेशन पहुंचे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले ट्रेन सेवा के उद्घाटन के पहले सांसद और विधायक के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि गोड्डा से ट्रेन चलाने के लिए का क्रेडिट लेने के नाम पर सांसद और विधायक के बीच हुई हाथापाई होना चर्चा का विषय बना हुआ है। गोड्डा से पिछले तीन बार से सांसद रहे निशिकांत दुबे इसे अपनी उपलब्धि बताते हैं तो वहीं राज्य सरकार भी बता रही है कि उनके प्रयासों से आजादी के बाद पहली बार गोड्डा से रेल का परिचालन शुरू हो रहा है।

गोड्डा से रेल परिचालन शुरू होने के मौके पर स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देखी गईं। बता दें कि देश के अन्य राज्यों के साथ झारखंड में भी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। झारखंड सरकार ने कोरोना को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की बात कही है। केंद्र सरकार भी लोगों से बराबर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है। लेकिन तस्वीरें देख कर ऐसा नहीं लग रहा था कि माननीयों के जरिए ट्रेन के उद्घाटन को लेकर कोरोना गाइडलाइन का कोई पालन किया जा रहा है। हजारों की संख्या में जमा हुए लोग भी कोरोनावायरस गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते देखे गए।

इधर, गोड्डा जिले में आज से भारतीय रेल की यात्री सेवा प्रारंभ हो होने के साथ गोड्डा रेलवे स्टेशन भारतीय रेल की वेबसाइट पर दिखना प्रारंभ हो चुका है।  केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ’’हमसफर एक्सप्रेस’’ को ऑनलाइन गोड्डा से दिल्ली के लिए रवाना करेंगे।  यह ट्रेन गोड्डा, पोड़ैयाहाट ,हंसडीहा होते हुए भागलपुर जाएगी फिर क्यूल और गया होते हुए इलाहाबाद से दिल्ली तक जाएगी।

Share This Article