सिटीपोस्टलाइव : बिहार के सुपौल जिला स्थित बलुआ थाना क्षेत्र के श्याम चौक पर तेज रफ्तार से आ रही स्कूल वैन ने 50 वर्षीय ललित झा को कुचल दिया। मौके पर ललित झा की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर न केवल हंगामा किया बल्कि स्कूल वैन को भी आग के हवाले कर दिया। काफी देर तक लोगों ने मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी और हंगामा करते दिखे| इस दौरान कई घंटों तक बीरपुर-फारबिसगंज मेन रोड पर यातायात सेवा ठप रही| घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। खबरों के मुतबिक ललित झा लुधियाना से अपनी बेटी खुशबू की शादी कराने हेतु गांव आए हुए थे और सुबह-सुबह दूध लाने के लिए साइकिल पर सवार होकर बाजार जा रहे थे। इसी बीच एक स्कूल वैन ने उन्हें कुचल दिया जिस से उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि वैन का चालक शराब के नशे में था और वह कान में हेडफोन लगा कर गाड़ी ड्राइव कर रहा था| घटना के बाद से मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। बेटी की होनेवाली शादी को लेकर जहां सब लोग खुश थे वहीं पल में खुशियों का माहौल गया है| घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि फिलहाल सड़क जाम हटवा दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
Comments are closed.