बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर स्कूली छात्रों व अभिभावकों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पृथ्वी दिवस के मौक़े पर नालंदा ज़िला के बिहारशरीफ़ प्रखंड स्थित साठोपुर माध्यमिक उच्च विधालय में स्कूली छात्राओं के बीच पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत स्कूल के अभिभावकों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. इसके साथ ही बच्चों के दुवारा संकल्प दिया और साफ़ सफ़ाई का भी ध्यान रखने को कहा गया है. 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस पर जिले में छह लाख पौधे लगाए जाएंगे.

सूबे में मिशन 2.51 करोड़ पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा. पौधरोपण कार्यक्रम के तहत वन विभाग के अलावा सभी सरकारी विभागों, मनरेगा के तहत सभी पंचायत, जीविका दीदी, सभी केंद्रीय बल की टुकड़ियां, स्वयंसेवी संगठन, किसान आदि की सहभागिता से पौधरोपण किया जाएगा. सभी अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, पंचायत व सरकारी विभाग के कार्यालयों में समारोहपूर्वक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट 

Share This Article