पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना घापले घोटाले की शिकार, शुरू हो गई है कार्रवाई

City Post Live

पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना घापले घोटाले की शिकार, शुरू हो गई है कार्रवाई

सिटी पोस्ट लाइव : पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रोजेक्ट भी घपले घोटाले की भेंट चढ़ गया है. नगर विकास विभाग के सूत्रों के अनुसार स्मार्ट सिटी बनाने के इंटीग्रेटेड एंड कमांड सेंटर समेत चार योजनाओं में घपला घोटाला हो गया है. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने घपला घोटाला करनेवाले अधिकारियों के खिलाफ कारवाई करने का निर्देश दे दिया है.

गौरतलब है कि टेंडर में हेराफेरी की शिकायत पर सरकार ने जांच टीम का गठन किया था. जांच टीम की रिपोर्ट के अनुसार पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड में शामिल 8 अधिकारी दोषी पाए गए हैं.जांच टीम में शामिल अधिकारियों के अनुसार नगर विकास एवं आवास विभाग की जांच में अफसरों के खिलाफ टेंडर से लेकर काम देने तक में कायदे कानून को तक पर रख देने की बात की पुष्टि हुआ है.

जांच कमेटी की रिपोर्ट पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड के अध्यक्ष को 15 दिनों में दोषी अफसरों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. ऐसे में कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त और पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड के अध्यक्ष  संजय अग्रवाल ने आज यानि मंगलवार को मीटिंग बुलाई है.आज की बैठक में दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ अपराधिक मुक़दमा दर्ज करने का फैसला हो सकता है.

जांच में स्मार्ट सिटी के तत्कालिन एमडी अनुपम कुमार सुमन, पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी के सीओओ डीपी तिवारी, सीएफओ, निविदा समिति के सदस्यों के अलावा निदेशक मंडल के सदस्य भी घेरे में हैं.

Share This Article