फ्रॉड केस में पटना एसबीआई का डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार, 86 लाख के घपले का आरोप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : स्टेट बैंक ऑफ़  इंडिया के डिप्टी मैनेजर सुबोध कुमार सिन्हा को पटना पुलिस ने एक फ्रॉड केस के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.एसबीआई के मौर्या कॉम्प्लेक्स ब्रांच में पोस्टेड इस मेनेजर पर  86 लाख रुपए गबन करने का आरोप है. इन्होंने गलत तरीके से एक बैंक अकाउंट में 86 लाख रुपए अपने परिचित के खाते में ट्रांसफर करवा दिए. इस बड़े घपलेबाजी का खुलासा तब हुआ जब पटना के अंटा घाट स्थित रिजनल बिजनेस ऑफिस ऑडिट  किया. इस बड़े घपलेबाजी की बात सामने आते रिजनल बिजनेस ऑफिस  सेंट्रल एरिया के चीफ मैनेजर राजेश प्रसाद ​श्रीवास्तव ने इस मामले की कंप्लेन पटना के कोतवाली थाने में की.

एफआईआर दर्ज होते ही पटना पुलिस हरकत में आ गई. कोतवाली थानेदार रामशंकर सिंह और उनकी टीम ने भागने की तैयारी कर रहे मैनेजर सुबोध कुमार सिन्हा हड़ताली मोड़ के पास धर दबोचा .पुलिस के अनुसार डिप्टी मैनेजर ने जिस बैंक अकाउंट में 86 लाख रुपए गलत तरीके से ट्रांसफर किया, वो बैंक अकाउंट गोपाल ठाकुर और उनकी वाइफ के नाम पर है. 86 लाख रुपए के घपलेबाजी में डिप्टी मैनेजर सुबोध कुमार सिन्हा और गोपाल ठाकुर व इनकी वाइफ मिले हुए हैं. तीनों की मिलीभगत से ही ऐसा हो पाया है. बैंक के अधिकारी इंटरनल जांच कर रहे हैं. माना जा रहा है कि घपलेबाजी की रकम और अधिक भी हो सकती है. पटना पुलिस की टीम गोपाल ठाकुर और उनकी वाइफ की तलाश में जुट गई है.

Share This Article