सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा के महिषी दक्षिणी पंचायत के बूथ संख्या 200 आंगनबाड़ी केंद्र पासवान टोला भागवतपुर बूथ पर बोकस वोटिंग का विरोध करने पर पंचायत के निवर्तमान सरपंच संजीव कुमार सिंह के साथ सरपंच उम्मीदवार इंजीनियर मनीष कुमार, मुखिया उम्मीदवार राजू कुमार और उनके समर्थकों ने मारपीट की । सहरसा एसपी अभी लिपि सिंह हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । इस घटना से क्षेत्र के लोगों के बीच गहरा आक्रोश है ।
जल्द इस मामले में, पुलिस की बड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई बड़ी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। एसपी लिपि सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बातचीत करने में कामयाबी नहीं मिल सकी। घटना कल 29 नवम्बर को सम्पन्न हुए पँचायत चुनाव की है। बता दें इस तरह की घटना लोकतंत्र के लिए बेहद घातक है. जिसपर रोक लगाने की जिम्मेदारी राज्य चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन की है.
पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह