सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सारण जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां, बालू माफियाओं का दुस्साहस देखने को मिला. दरअसल, जिले में बालू माफियाओं ने पुलिस को ही करीब 2 घंटे तक बंधक बना कर रखा. इस मामले में बताया जा रहा है कि, सोनपुर-छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के शिवबचन सिंह चौक के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग जारी था. इसी दौरान पुलिस के एक वाहन को रुकने का इशारा किया.
लेकिन, वाहन के चालक ने वाहन को नहीं रोका और वहां से भागते चले गए. बता दें कि, उस वाहन पर अवैध बालू लोडेड था. वाहन के नहीं रुकने पर पुलिस ने वाहन (ट्रक) का पीछा करना शुरू किया. इस दौरान ट्रक का पीछा करते हुए सोनपुर पुलिस हाजीपुर नगर थाने के अंजानपीर पहुंच गई. पुलिस की गाड़ी पर चार होमगार्ड के जवान सवार थे. अंजानपीर पहुंचते ही पुलिस की गाड़ी को सड़क पर ही बालू माफियाओं ने चारो तरफ से घेर लिया.
इतना ही नहीं बालू माफियाओं ने चारों होमगार्ड के जवान को करीब 2 घंटे तक बंधक बनाये रखा. वहीं, किसी तरह जब इस मामले की जानकारी हाजीपुर नगर थाने की पुलिस को मिली, तब वे मौके पर पहुंचे और सभी होमगार्ड के जवानों को मुक्त कराया. वहीं, माफियाओं ने होमगार्ड जवानों पर हाजीपुर जाकर अवैध रूप से रुपयों की वसूली करने का आरोप लगाया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में करीब 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.