आरक्षण विरोधी है नीतीश कुमार पर चप्पल फेंकने वाला चंदन, पुलिस कर रही है पूछताछ

City Post Live

आरक्षण विरोधी है नीतीश कुमार पर चप्पल फेंकने वाला चंदन, पुलिस कर रही है पूछताछ

सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गुरुवार को राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में चप्पल फेंकने वाला युवक चन्दन पुलिस की गिरफ्त में है. इसने जयप्रकाश नारायण जयंती पर एक छात्र समागम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे नीतीश कुमार पर चप्पल फेंकने की कोशिश की थी.इस युवक ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर वह नाराज था. इसलिए उसने भरी सभा में नीतीश कुमार के मंच पर ही चप्पल फेंक दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चप्पल फेंकने वाला युवक चंदन कुमार सिंह पुलिस की हिरासत में है. पुलिस युवक को गांधी मैदान थाने ले गई. थाने में युवक से पूछताछ कर रही है.

यह युवक चंदन कुमार सिंह औरंगाबाद के खैरी का रहने वाला  है. हिरासत में आने के बाद उसने बताया कि वह आरक्षण विरोधी है. इसलिए वह गुस्से में यह काम किया है. उसने बताया कि नीतीश कुमार के गुंडे उसे बुरी तरह पीटे हैं. फ़िलहाल उसका असली मकसद क्या था, क्या वह सिर्फ आरक्षण विरोधी है या इसके पीछे कोई राजनीतिक सजिश है, इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूछताछ कर रही है.आरक्षण विरोधी है नीतीश कुमार पर चप्पल फेंकने वाला चंदन, पुलिस कर रही है पूछताछगौरतलब कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरी सभा मे इस लड़के ने चप्पल फेंका और नारेबाजी की. इस घटना के तुरंत बाद जेडीयू नेताओं ने युवक की जमकर पिटाई की. सुरक्षाबलों ने तुरंत सीएम को घेरे में ले लिया.  चप्प्ल फेंकने के बाद युवक ने कहा, हम सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं. थोड़ी देर के लिए सभा में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद बापू सभागार की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. अभी युवक पुलिस की हिरासत में है.

Share This Article