समस्तीपुर का कुख्यात पप्पू चौधरी 8 अपराधियों के साथ धराया, हथियारों का जखीरा बरामद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : समस्तीपुर पुलिस ने  कुख्यात अपराधी पप्पू चौधरी समेत  उसके गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से  हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है .एसपी दीपक रंजन के अनुसार पप्पू चौधरी 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी है. उसके ऊपर जिले के कई थानों में लूट, हत्या और रंगदारी जैसे 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसे समस्तीपुर पुलिस और एसटीएफ की बहुत  बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप टेन इनामी कुख्यात पप्पू चौधरी सहित कुल आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं. पुलिस ने दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक मास्केट राइफल, पांच मैगजीन, अर्धनिर्मित राइफल का बट और बैरल, उन्नीस कारतूस, चौदह मोबाइल फोन और सात हजार रुपये नगद भी बरामद किया है. पप्पू चौधरी 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी है. उसके ऊपर जिले के कई थानों में लूट, हत्या और रंगदारी जैसे 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

गुप्त सूचना पर एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने बंगड़ा थाना क्षेत्र से पप्पू चौधरी को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा राय टोल से अन्य पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कुख्यात पप्पू चौधरी की गिरफ्तारी से समस्तीपुर पुलिस को बड़ी राहत मिली है.

Share This Article