आम आदमी की सुरक्षा की बात छोडिये साहब !बिहार में अब तो जन-प्रतिनिधी भी सुरक्षित नहीं
र्व मुखिया दो लोगों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गये थे
उनके फैसले से नाराज एक पक्ष ने लाठी-डंडे से उनपर हमला बोल दिया .
पूर्व मुखिया पर ही हमला बोल दिया. उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी
सिटी पोस्ट लाईव :आम आदमी की सुरक्षा की बात छोडिये साहब !बिहार में अब तो जन-प्रतिनिधी भी सुरक्षित नहीं हैं.समस्तीपुर जिले के वारिस नगर थाना क्षेत्र के लखनपट्टी गांव में पूर्व मुखिया की पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. पूर्व मुखिया दो लोगों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गये थे .दूसरों को झगड़े को सुलझाने के चक्कर में ऐसे फंसे कि उनकी ही जान चली गई.उनके फैसले से नाराज एक पक्ष ने लाठी-डंडे से उनपर हमला बोल दिया .इतना मारा कि उनकी जान ही निकल गई.
गांव की सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा किये जाने को लेकर विवाद पैदा हुआ.विवाद इतना बढ़ गया कि इसे सुलझाने के लिए पूर्व मुखिया लालन महतो को जाना पड़ा.ग्रामीणों के अनुसार सड़क पर ग्रामीण संजय महतो ने अपना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया था.गावं के ही मनोज कुमार नामक ने हटाने के लिए जब बोला तो न ट्रैक्टर हटाने की बजाय ट्रैक्टर चालक मनोज से भिड़ गया. बीच बचाव करने के लिए लखन पट्टी के पूर्व मुखिया लखन महतो गए.पूर्व मुखिया ने झगडा सुलझा भी दिया. दोनों को वापस अपने-अपने घर भेज दिया.लेकिन कुछ देर में गांव का अरुण महतो अपने अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आ धमका और आया और एक बाइक सवार से भिड़ गया.
पहलीबार विवाद सुलझाने के बाद पूर्व मुखिया का हौसला बढ़ा हुआ था.वह फिर से बीच बचाव करने पहुँच गया.अरुण महतो ने बाइक सवार को तो छोड़ दिया लेकिन पूर्व मुखिया पर ही हमला बोल दिया. उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस दौरान बीच बचाव करने गए उनकी पत्नी प्रेम ज्योति देवी, पुत्र और बहू को भी धून दिया गया.
पूर्व मुखिया की मौत की खबर से गावं में तनाव फ़ैल गया.लोग जुटाने लगे .बड़े हंगामे की तैयारी शुरू हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची .लोगों को किसी तरह से शांत किया.पुलिस अब जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दिया गया है.लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अभीतक नहीं हो पाई है.पुलिस का कहना है कि वारिसनगर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.