समस्तीपुर : बेलगाम हुए अपराधी, घर में सो रहे व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधिक घटनाएं जारी है. आये दिन अपराध से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. इसी क्रम में खबर है समस्तीपुर की जहां एक व्यवसायी पर फायरिंग की गयी है. यह घटना जिले के थाना के दिघरा नोवाचक गांव की है. जानकारी के मुताबिक, व्यवसायी अपने घर के दरवाजे पर ही सो रहा था. तभी कुछ हथियारबंद अपराधियों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी, जिसके बाद उसके सिर में गोली लगी.

गोली चलने की आवाज सुनकर व्यवसायी के परिजन जब तक घर से बाहर आते तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. वहीं आनन-फानन में व्यवसायी को अपस्ताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफ़र कर दिया गया. वहीं पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी गयी है, जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है. साथ ही इस घटना के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है.

Share This Article