शराब के साथ सिवान में धराया सेल टैक्स का डिप्टी कमिश्नर, गया जेल, इनोवा गाडी जप्त

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : शराब के साथ सिवान में धराया सेल टैक्स का डिप्टी कमिश्नर, गया जेल, इनोवा गाडी जप्त.बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के वावजूद लोग शराब का मोह नहीं छोड़ पा रहे. आम लोग तो शराब के साथ पकडे ही जा रहे हैं साथ ही नौकरशाह, नेता भी धरे जा रहे हैं. बिहार के सीवान जिले बीजेपी नेता के बेटे की गिरफ्तारी के बाद, अब सेल टैक्स के एक बड़े अधिकारी के शराब के साथ पकडे जाने का  दूसरा बड़ा मामला सामने आया है.

सिटी पोस्ट रिपोर्टर अभिषेक के अनुसार शुक्रवार की रात पुलिस ने सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र से सेल टैक्स के एक डिप्टी कमिश्नर अभय पाण्डेय को गिरफ्तार किया है. डिप्टी कमिश्नर की गिरफ्तारी शराब के साथ हुई है. थाने में गिरफ्तार डिप्टी कमिश्नर से गहरी पूछताछ की जा रही है. दरअसल वो एक शादी समारोह में शामिल होने सीवान पहुंचे थे.डिप्टी कमिश्नर अभय पाण्डेय  की गिरफ्तारी पुलिस चेकपोस्ट से हुई है. अभय पाण्डेय  डिप्टी कमिश्नर की पोस्ट पर उत्तराखंड में पोस्टेड बताए जा रहे हैं. पुलिस ने गिरफ्तारी के वक्त अभय पांडेय के पास से दो बोतल शराब भी जब्त की है.

पुलिस पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उसके मुताबिक अभय पांडेय उत्तराखंड में सेल टैक्स डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर की पोस्ट पर तैनात हैं. पुलिस ने उन्हें चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. उनकी इनोवा गाड़ी से दो बोतल शराब जब्त की गई है. इसके साथ ही साथ उनकी गाड़ी को भी सीज कर लिया गया है.

Share This Article