साहेबगंज: छेड़खानी के आरोपी को जूतों की माला पहनाने से हिंसा भड़की

City Post Live

साहेबगंज: छेड़खानी के आरोपी को जूतों की माला पहनाने से हिंसा भड़की

सिटी पोस्ट लाइव, साहेबगंज: साहेबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में एक लड़की के साथ छेड़खानी के मामले में कल शाम पंचायत बुलाई गई थी। इसमें आरोपित व्यक्ति जूतों की माला पहनाकर घुमाने के प्रयास के बाद गांव में हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने कई दुकानों में पथराव कर तोड़फोड़ भी की। घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस पहुंची । पुलिस ने हिंसक लोगों को शांत कराने के लिए फायरिंग भी की। राजमहल के एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि काफी संख्या पुलिस गांव में तैनान किया गया है। पुलिस तनाव को कम करने का प्रयास कर रही है।

Share This Article