सहरसा : बार-बालाओं के साथ तमंचे पर डिस्को करता युवक का वीडियो हुआ वायरल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: सहरसा जिला से एक खबर सामने आ रही है जहां, बार-बालाओं के साथ तमंचे पर डिस्को करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय पुलिस वायरल वीडियो में युवक की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी में जुट गई है. दरअसल, ताजा मामला जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के लौकही का है. जहां बीते दिनों मुहर्रम के अवसर पर रात में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. ऑर्केस्ट्रा में अश्लील भोजपुरी गाना पर बार-बालाओं द्वारा जमकर ठुमके भी लगाए गए थे.

वायरल हो रहे वीडियो में स्टेज पर बार-बाला के साथ एक युवक हाथ में हथियार लिए भोजपुरी गाना पर डांस कर रहा है. युवक एक हाथ में हथियार थामे हुए है और बार-बाला को नचा रहा है. वहीं, दूसरे वीडियो में हाथ में खुखरी (नुकीला धारदार) भी है. जानकारी के मुताबिक, बिना प्रशासनिक अनुमति के आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. हालांकि, विडियो सामने आने के बाद पुलिस युवक की तालाश में जुट गई है और छानबीन कर रही है. वायरल वीडियो 23 अगस्त की रात का है.

वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स का नाम मो० अब्दुल बताया जा रहा है. वायरल विडियो मुहर्रम के रात आयोजित आर्केस्ट्रा का है. जिसमें उक्त युवक स्टेज पर हथियार हाथ में लेकर नर्तकी के संग डांस कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगने लगे. आखिर बिना अनुमति के कैसे रात भर बार-बालाओं का नृत्य चलता रहा है और नशे में धुत्त हो युवक हथियार के नोक पर नर्तकी को नचाता रहा.

कोरोना काल में वैसे भी इस तरह का आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित है. बावजूद इसके इस तरह का आयोजन कैसे होता रहा और प्रशासन मौन रहा. वैसे इस बाबत जब बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा से पूछा गया तो उन्होंने ने कहा कि, मामले की सूचना मिली है और वीडियो का पड़ताल किया जा रहा है. शीघ्र ही दोषी युवक पुलिस के गिरफ्त में आ जायेगा. इधर, वायरल हुआ वीडियो आमजनों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर उंगली उठना भी शुरू हो गया है.

Share This Article