सिटी पोस्ट लाइव, एक्सक्लूसिव : आज देर शाम उदयपुर राजस्थान में रहकर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र नीतीश कुमार को इलाके का खूंखार अपराधी विद्यार्थी यादव ने चाकू मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया और फरार हो गया। घटना के बाबत जानकारी देते हुए जख्मी के चाचा ललन कुमार यादव ने बताया कि नीतीश अपने बड़े भाई सतीष कुमार यादव का ईलाज कराने के लिए सहरसा के पंचगछिया बाजार स्थित डॉक्टर चंदेश्वरी यादव के यहां आया था। उसी समय इलाके का दहशत का पर्याय विद्यार्थी यादव अपने गुर्गे के साथ वहां पहुँचा और डॉक्टर के साथ बदतमीजी करने लगा। नीतीश यह नहीं समझ पाया कि बदतमीजी करने वाला शख्स बड़ा अपराधी है। उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की। इस कोशिश से नाराज विद्यार्थी ने नीतीश के पेट में चाकू घुसेड़ दी और वहां से फरार हो गया ।बाहर में विद्यार्थी के साथ आये गुर्गों ने दहशत फैलाने हवा में पांच चक्र गोली भी चलाई ।इस घटना की जानकारी तुरन्त नीतीश के रिश्तेदारों को लगी ।सभी तुरन्त मौका ए वारदात पर पहुंचे और जख्मी नीतीश को लेकर पहले सदर अस्पताल सहरसा पहुंचे,जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।लेकिन नीतीश के परिजन पटना जाने की जगह नया बाजार स्थित आयुष-अर्णव नर्सिंग होम के आईसीयू में उसे भर्ती कराया है ।नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि मरीज की स्थिति गंभीर है लेकिन उसकी जान खतरे से बाहर है। सदर थाने की पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज कर लिया है। चूंकि यह कांड बिहरा थाना क्षेत्र का है इसलिए बयान के आधार पर कांड उसी थाने में दर्ज होगा,फिर अग्रतर कारवाई होगी। यहाँ यह बताना बेहद लाजिमी है कि विद्यार्थी यादव कोसी इलाके का खूंखार अपराधी है जिसपर हत्या सहित कई संगीन मामले जिले के विभिन्य थानों में दर्ज है। एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए अपराध की घटना को उन्हें दिया है। आखिर पुलिस कर क्या रही है ? बीच बाजार में घटना हुई लेकिन पुलिस कहीं नजर नहीं आयी। जय हो सुशासन और उसकी पुलिस की।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट