video – शराब का बड़ा हब बना सहरसा, अंग्रेजी शराब की 200 बोतल बरामद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव सहरसा :शराब का बड़ा हब बना सहरसा, अंग्रेजी शराब की 200 बोतल बरामद. बिहार में शराबबंदी का आलम क्या है ये आपको बताने की जरुरत नहीं है . पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल धरल्ले से चल रहा है. शराब का बड़ा हब बन चूका सहरसा से रोजाना शराब बरामद की जा रही है और यहीं से अन्य जिलों में भी शराब की सप्लाई की जा रही है. इसी क्रम में आज फिर फूल,हाफ,और निब्स की करीब 200 अंग्रेजी शराब की बोतलें सहरसा से बरामद की गयी है. उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल के नेतृत्व में गठित टीम में इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह,अवर निरीक्षक अरुण कुमार और एक दर्जन से अधिक जवानों ने बिहरा थाना के आरण गाँव से शराब की यह खेप बरामद की. इसके साथ ही पुलिस ने  एक शख्स संजय यादव की भी गिरफ्तारी की है.

ख़बरों के मुताबिक़ संजय यादव ने शराब अपने घर में छुपा कर रखी थी. शराब की इस तरह से हो रही बरामदगी से उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग की पीठ जरूर थपथपाई जानी चाहिए लेकिन शराब कहां से और कैसे सहरसा पहुंच रही है, इसका जबाब किसी के पास नहीं है. हम ताल ठोंककर कहते हैं कि शराब माफियाओं की सांठगांठ उत्पाद और पुलिस विभाग के आलाधिकारियों से है. ये शराब माफिया दोयम दर्जे के कारोबारियों को शराब की खेप देते हैं फिर वे अपने तरीके से छोटे कारोबारियों के बीच इन शराबों को खपाते हैं.इसमें से जो फुटकर शराब कारोबारी उत्पाद और पुलिस विभाग को नजराना देते हैं,वे शौक से अपना कारोबार चलाते हैं. लेकिन देरी होते ही वे शराब सहित लपेटे में आ जाते हैं.

आज सिटी पोस्ट लाइव ने अपनी मौजूदगी में शराब की बरामदगी सहित एक शख्स की हुई गिरफ्तारी के साथ उत्पाद विभाग की पूरी टीम के करतब को  देखा. उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है. सिटी पोस्ट लाइव से खास बातचीत में उन्होनें कहा कि- “सहरसा में लगातार बड़ी मात्रा में शराब बरामद हो रही है. आपको बता दें कि एक सप्ताह के भीतर तीन हजार लीटर से ज्यादा अंग्रेजी शराब विभिन्य साईज की बोतलों में  बरामद हुई है. गौरतलब है कि शराब का कारोबार सहरसा में उत्पाद विभाग और पुलिस दोनों के लिए चुनौती बनी हुई है. सही मायने में अभी शराब के धंधे में जितना मुनाफा है,उतना किसी भी धंधे में नहीं है. बेहरहाल उत्पाद अधीक्षक ने सिटी पोस्ट लाइव को भरोसा दिलाया कि वे लगातार इस कोशिश में जुटे हुए हैं और एक दिन वे सहरसा को शराबमुक्त जिला बनाकर रहेंगे.

सहरसा से पीटीएन मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की खास पड़ताल और उत्पाद अधीक्षक से एक्सक्लूसिव बातचीत-

यह भी पढ़ें – जिला टॉपर बन राजमिस्त्री के पुत्र ने किया कमाल,आईएएस बनने का है सपना

Share This Article