सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में क्राइम आउट ऑफ़ कंट्रोल हो चूका है. वहीं अपराधी भी अत्यंत निर्दयी और अत्याचारी बनते जा रहे है. इसी क्रम में बिहार के सुपौल जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, इस जिले में एक किशोरी की निर्मम हत्या कर दी गयी है. बदमाशों ने किशोरी के सिर को धड़ से अलग कर दिया है. उसके बाद बदमाशों ने किशोरी के शव को कुनौली थाना क्षेत्र के पश्चिमी कोशी तटबंध के पास फेंक दिया.
इसके साथ ही बदमाशों ने शव के कुछ दूर से ही किशोरी का सिर को भी फेंक दिया. खबर की माने तो, रविवार सुबह जब घास काटने के लिए महिलाएं गई तो उन्होंने किशोरी के शव को देखा. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपराधियों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.