रुपेश हत्याकांड: 2 बिल्डर समेत 5 संदिग्धों से लगातार हो रही पूछताछ

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह के हत्यारे अभीतक पटना पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. हत्या को आज पूरे तीन हफ्ते हो गए लेकिन अभीतक पुलिस हत्यारों की ठीक से पहचान भी नहीं कर पाई है.लगातार अनुसन्धान की दिशा बाल रही है. हत्याकांड की जांच में जुटी SIT दो बिल्डर, एक जमीन कारोबारी सहित पांच संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. SIT में शामिल अधिकारी के अनुसार कई बार उनकी टीम को ऐसा लगा कि हम केस को सुलझाने में काफी करीब है, लेकिन कड़ी नहीं जुड़ रही है. पिछले तीन दिनों से जांच सही दिशा में चल रही है. काफी हद तक हत्याकांड की गुत्थी सलझती नजर आ रही है. गिरफ्तारी के लिए ठोस साक्ष्य की जरूरत है और उसके लिए SIT लगातार काम कर रही है.

SIT द्वारा  हिरासत में लिए गए पांच में तीन संदिग्ध पटना के है, जबकि दो दूसरे जिले के रहने वाले हैं. पटना के तीनों संदिग्ध में एक बिल्डर और एक जमीन कारोबारी हैं जिससे रूपेश की जान पहचान थी. टेक्निकल तौर पर हुए जांच में कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे हैं, जिससे SIT इन सभी के ऊपर अपना शिकंजा कसती जा रही है. इसमें एक बिल्डर वो है, जिसे शनिवार की रात खगौल से पूछताछ के लिए टीम ने अपने कब्जे में लिया था. पुलिस टीम ने बिल्डर के साथ ही रामकृष्णा नगर इलाके से उसके दोस्त व उसकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए अपने कब्जे में लिया था.

इस मामले में SIT अब तक सैकड़ों  लोगों से पूछताछ कर चुकी है.  एक अपराधी और लाइनर की भूमिका निभाने वाले की पहचान कर ली गई है. उनकी तलाश में पटना और दूसरे जिलों में लगातार छापेमारी चल रही है.हालांकि सीनियर अधिकारी अभी भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.जाहिर है जबतक तस्वीर साफ़ नहीं हो जाती बड़े अधिकारी कुछ बोलनेवाले नहीं.

TAGGED:
Share This Article