रूपसपुर में चोरों का आतंक, बंद फ्लैट का ताला काट नकदी समेत 7 लाख की चोरी
सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिले के दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के वेदनगर मोहल्ला में चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. लाखों रुपये की सम्पति चोर चुरा ले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी. पुलिस के अनुसार श्यामा पैलेस के दो फ्लैटों का ताला काटकर चोरों ने 90 हजार रुपये नकद, छह लाख के जेवर व अन्य सामान चोरी कर ली. रूपसपुर थाना क्षेत्र के वेदनगर स्थित श्यामा पैलेस के फ्लैट संख्या 205 निवासी आरके गोसाई मुजफ्फरपुर के एक निजी फर्टिलाइजर कंपनी के एजीएम के पद पर कार्यरत हैं. इस संबंध में उन्होंने थाना में लिखित शिकायत कराई है.
गोसाईं के अनुसार रविवार की सुबह वे फ्लैट में ताला लगा कर वे सीतामढ़ी चले गए थे. रात में वे पटना नहीं लौटे. श्री गोसाई ने बताया कि आज सुबह पड़ोसी द्वारा मोबाइल पर चोरी की सूचना दी गई. सूचना पर वापस जब लौटे तो मुख्य गेट समेत अन्य कमरे व आलमारी के ताले टूटे थे और सामान बिखरे थे. घर में रखे 74 हजार नकद, एलईडी टीवी, लैपटॉप एवं करीब छह लाख के जेवरात गायब थे. चोर सारा सामान व नगद ले भागे. इसी अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर स्थित फ्लैट संख्या 302 को भी चोरों ने निशाना बनाया. फ्लैट मालिक मनोज बिहारी दो माह से अपनी पुत्री के यहा यूएसए गये हुए हैं. उनकी एक पुत्री सुरुचि सिन्हा जलालपुर सिटी में रहती है. वहीँ आकर बराबर देखभाल करती है. उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी मिली. जब फ्लैट पहुंचे तो गेट का ताला कटा था और घर के सामान बिखरे थे. घर से चोरों ने करीब 15 हजार नकद, एक लैपटॉप, जेवर, मोबाइल, दो कैमरा आदि चोरी कर ली है.
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि एक ही रात दोनों बंद फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की गई है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपार्टमेंट में रहने वाले रामबाबू सिंह ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे तक मै जगा था गार्ड भी जगा था.जाहिर है चोरी की वारदात उसके सोने के बाद हुई है. चोर आये दो फ्लैट का टाला तोड़कर चोरी कर गए और गर्द को भनक तक नहीं लगी.