रांची रेलवे स्टेशन परिसर में बम की अफवाह, जांच में प्रेशर कुकर निकला
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची रेलवे स्टेशन स्टैंड परिसर में शनिवार को लावारिस हालत में प्रेशर कुकर मिलने से अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने बम की आशंका को लेकर मामले की जानकारी आरपीएफ और रांची पुलिस को दी। आरपीएफ और चुटिया इंस्पेक्टर रवि ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्टैंड परिसर स्थित प्रेशर कुकर के चारों तरफ घेराबंदी की। इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर पहले जांच कराई गई। बम स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मामला स्पष्ट नहीं होने के कारण मेटल डिटेक्टर से जांच करायी गयी। करीब 10 मिनट तक चली जांच में मामला स्पष्ट हो गया और डब्बे को खोलने पर नया प्रेशर कुकर मिला है। बम निरोधक दस्ते ने प्रेशर कुकर खोलकर सभी को दिखाया। इस दौरान एहतिहात के तौर पर आसपास के इलाके को खाली करा दिया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि कोई यात्री अपना नया प्रेशर कुकर भूल गया, जिससे पूरे इलाके में बम की अफवाह फैल गयी।