रूकसाना खातून गैंगरेप व हत्याकांड में महिला समेत पांच पर केस दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव : मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत के वार्ड नम्बर 07 की रूकसाना खातून के गैंगरेप के बाद हत्या मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर एक ही परिवार की महिला समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कराया गया है. जदिया थाने के कोरियापटटी निवासी मो.सद्दीक का कहना है कि उनकी पुत्री रूकसाना खातून गांव-गांव में घूम कर चूड़ी बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी ।अन्य दिन की तरह बीते मंगलवार को भी वह पंचायत के वार्ड न 09 में चूड़ी बेचने के लिए गई हुई थी लेकिन लौट कर घर नहीं आई ।सुबह में रहटा पंचायत के वार्ड न 09 के बहियार में मकई की खेत में उसका शव मिला.
उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही पड़ोसी मो. रहमान ने अपने तीन पुत्र मो. शमशेर मो. अफरोज मो. फिरोज और उनकी पत्नी सजरूण खातून के साथ बहियार में उसे घेर लिया ।उक्त पुरुष आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ पहले सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया,फिर सभी ने रूखसाना की गला दबा कर उसकी हत्या कर दी ।घटना का कारण पुर्व से चला आ रहा पारिवारिक विवाद है ।ग्रामी और पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतका के साथ पहले गैंगरेप फिर हत्या करने का आरोप में विरोधाभास है ।पुलिस मान रही हैं कि सामूहिक रूप से दुष्कर्म में किसी महिला का हाथ होना मामले को दूसरी ओर ले जाता है ।वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस अधिकारी इंतजार कर रहे हैं.
हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है ।इधर इस घटना की खबर सुनकर बीती रात मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव,अकबर अली और अन्य नेतागण मृतिका के घर पहुंचे ।सांसद पप्पू यादव मृतिका के ससुर मो कुदुस से मिले और सांत्वना देते हुए कहा कि तीनों बच्चो को अपने खर्च पर हम परवरिश करेंगे ।गांव के कुछ बड़े-बुजुर्ग व्यति ने कहा कि निर्दोष व्यति को फंसाया जा रहा है ।उस पर सांसद ने कहा की हत्यारे को पाताल से भी निकाल लेंगे ।उन्होंने ने कहा को हत्यारे को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा और निर्दोष व्यति को फंसने नहीं जाएगा ।मौके पर सांसद प्रतिनिधि रमेश कुमार रहटा मुखिया ओम मुखिया,उप सरपंच प्रदीप कुमार,ओम कुमार वार्ड सदस्य परवेज मन्ना, सलाउद्दीन,कासिम सुलेमान इस्लाम सहित कई लोग मौजूद थे.
मधेपुरा से मनोज कुमार की रिपोर्ट ।