सिटी पोस्ट लाइव : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब के सेवन से मरने का सिलसिला जारी है.बिहार के छपरा से जहरीली शराब के सेवन से 24 घंटे के अंदर 12 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत होने की खबर आ रही है. मरने वालों के परिवार वालों का कहना है कि जहीरीली शराब पीने से मौतें हुई हैं. विधानसभा में इस मामले पर आज जोरदार हंगामा हुआ.पक्ष ने शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए जोरदार हंगामा किया.इन मौतों को लेकर बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा हुआ.BJP ने इन मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और सदन के अंदर और बाहर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
विपक्ष के हंगामे से नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया. गुस्से में उन्होंने BJP विधायकों की तरफ इशारा किया और कहा- क्या हो गया, ए, चुप हो जाओ. मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से BJP विधायकों में काफी नाराजगी है.उन्होंने मांग की है कि नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए.सदन में BJP विधायक नीतीश की माफी की मांग पर अड़े रहे. वेल में आकर भाजपा विधायकों ने हंगामा किया. ताली बजाते हुए मुख्यमंत्री माफी मांगों, नीतीश कुमार होश में आओ के नारे लगाए. लंच ब्रेक के बाद भी यह हंगामा जारी रहा. महागठबंधन के विधायकों को BJP विधायकों ने बोलने का मौका नहीं दिया. आखिरकार इस हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई .
बिहार के सारण जिले के छपरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बारे में एसपी एस कुमार ने बताया, “शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. ये संदिग्ध मौतें लग रही हैं. मुझे यह भी जानकारी मिली है कि कुछ और लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है.” शुरुआती तौर पर एसपी ने तीन मौतों की पुष्टि की थी. लेकिन, मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती गई.