आरा में सड़क हादसे के बाद बड़ा बवाल, आक्रोशित लोगों ने सीओ की गाड़ी को फूंका

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुर जिले में सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा है. इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने सीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. जानकारी अनुसार आरा जिले के अगिआंव ब्लॉक में शनिवार को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पलट गया. जिसके नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में दो की मौत के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. आक्रोशित लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.

इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाने का प्रयास किया लेकिन लोग इतने आक्रोशित थे कि पुलिस से ही उलझ गए और हमला बोल दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. इस बीच आक्रोशित लोगों ने सीओ की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों की राइफल छीन ली. इतना ही नहीं पत्थरबाजी भी करने लगे जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर को खदेड़ दिया इस वजह से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और दो लोगों की मौत हो गई. इस पर पुलिस का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति को ट्रैक्टर सिखाने के दौरान ट्रैक्टर पलटा था, जिससे दोनों की मौत हुई.

Share This Article