जमुई : सिकंदर में आरटीआई कार्यकर्ता हत्या मामले में मुखिया गिरफ्तार

City Post Live - Desk

जमुई : सिकंदर में आरटीआई कार्यकर्ता हत्या मामले में मुखिया गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : जमुई जिले में रविवार रात सिकंदरा थाना के बिछवे मोड़ के पास आरटीआई कार्यकर्ता वाल्मीकि यादव और उसके साथी धर्मेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में बिछवे पंचायत के मुखिया कृष्णा रविदास को पुलिस ने जमुई से गिरफ्तार किया है. वहीं, इस दोहरे हत्याकांड के मामले में सिकंदरा प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश महतो को भी पुलिस ने हिरासत में लियाा है. बता दें सिकंदरा थाना क्षेत्र के जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बिछबे गांव के मोड़ के समीप मोटरसाइकिल अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही सिकंदरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी. सोमवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने परिजनों के आरोपों के आधार पर बिछवे गांव के मुखिया को हिरासत में ले लिया गया.

जानकारी के मुताबिक आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में मृतक बाल्मीकि यादव अपने पंचायत के योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर आवाज उठाई थी. इस वजह से पूर्व में कुछ लोगों के साथ मारपीट व केस मुकदमा भी हुआ था. परिजनों के अनुसार मृतक धर्मेंद्र यादव की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका के लिए आवेदन दी थी, लेकिन दूसरे वार्ड के आवेदक का चयन होने के बाद गलत चयन का आरोप लगाते हुए मृतक वाल्मीकि और धर्मेन्द्र विरोध कर रहे थे और इसी वजह से हत्या कर दी गई. जहां मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है, वहीं इस घटना के बाद बिछवे गांव में मरघटी सन्नाटा छा गया है.

जमुई से मुकेश कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article