सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के मोतिहारी में अपराधियों ने एक आरटीआई एक्टिविस्ट की दिनदहाड़े हत्या कर दी. अपराधियों ने RTI के सहारे मामलों को उजागर करने वाले एक्टिविस्ट राजेन्द्र सिंह को गोली मार दी जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.राजेन्द्र सिंह ने एलआईसी में घोटाले, शिक्षक नियुक्ति में घोटाले सहित कई मामलों को उजागर किया था. जनकारी के मुताबिक उन्होंने कई बार पुलिस के वरीय अधिकारियों और न्यायालय में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी थी.
एक्टिविस्ट राजेन्द्र सिंह की हत्या उस वक्त कर दी गई जब वो मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. इसी दौरान पीपराकोठी थाना के मठबनवारी चौक के समीप अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. उनकी हत्या क्यों हुई और किसने की इसका खुलासा नहीं हो सका है.दिनदहाड़े आरटीआई एक्टिविस्ट की इस हत्या ने लोगों को हिलाकर रख दिया है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है लेकिन अभीतक कोई क्लू हाथ नहीं लगा है .