लड़की नहीं मिली तो पुलिसवाले ने मजदूर के साथ कर दिया अप्राकृतिक यौनाचार

City Post Live

लड़की नहीं मिली तो पुलिसवाले ने मजदूर के साथ कर दिया अप्राकृतिक यौनाचार ,मामले की जांचशुरू 

सिटीपोस्टलाईव:अपनी बेटियों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पर भरोसा करना पड़ सकता है महंगा.बिल्ली करे दही की रखवाली.इसी तर्ज पर बिहार पुलिस काम कर रही है.आजकल हर रोज लड़कियों से छेड़छाड़ और गंगरेप किये जाने के मामले सामने आ रहे हैं.लोग पुलिस से उम्मीद कर रहे हैं कि वह बेटियों की रखवाली करेगी .लेकिन उस पुलिस क्या ये उम्मीद बेमानी नहीं है जो खुद हवसी बन चुकी है.पूर्णिया में एक पुलिस के जवान की हवास की जो दिल दहला देनेवाली कहानी सामने आई है,उसे जानने के बाद आप पुलिस से उम्मीद करने की बजाय खुद अपनी बेटियों की रखवाली का जिम्मा अपने हाथ में ले लेगें.

लड़की नहीं मिली तो पुलिसवाले ने मजदूर के साथ कर दिया अप्राकृतिक यौनाचार .पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर प्रतिनियुक्त आरपीएफ जवान समीर कुमार पर स्थानीय मजदूर को जबरन घर ले जाकर शराब के नशे में अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप लगा है. मजदूर ने स्टेशन अधीक्षक और आरपीएफ अधिकारी से इसकी शिकायत की है.मजदूर ने अधिकारियों एक ऑडियो क्लिप भी सबूत के तौर पर दिया है  जिसमें आरपीएफ जवान उससे गलत कार्य करने के लिए परेशान कर रहा है. मजदूर की शिकायत के बाद आरपीएफ अधिकारी जांच में जुट गए हैं. मजदूर ने आवेदन देकर कहा है कि कोर्ट स्टेशन के पास घर होने के कारण वह स्टेशन के आसपास काम से आता-जाता रहता है.

मजदूर ने सिटीपोस्टलाईव को बताया कि एक दिन आरपीएफ जवान उसे स्टेशन के पास देखकर उससे बातचीत करने लगा. अपने घर पर चलने को कहा. घर पर ले जाने के बाद जवान शराब लाया और मुझसे पीने को कहा. जब मैंने इन्कार किया तो पैग बनाने को कहा. शराब पीने के बाद वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.विरोध करने पर उसने बंदूक की नोक पर मेरे साथ गलत काम किया . उसके बाद उसने मुझसे लड़की की व्यवस्था करने को कहने लगा.नहीं करने पर विडियो  वायरल करने की धमकी देने लगा. इसकी शिकायत मैंने स्थानीय वार्ड पार्षद सह उपमहापौर संतोष यादव से की. उपमहापौर ने पंचायत बैठाकर आरपीएफ जवान पर आर्थिक दंड लगाया.इसके बावजूद जवान मुझे फोन कर परेशान कर रहा है और धमकी दे रहा है.

घटना की जांच बनमनखी के प्रभारी आरपीएफ इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी दी गई है.जांच की जा रही है .लेकिन फिलहाल जवान 15 मई से छुट्टी पर है. मामले की तहकीकात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article