आरपीएफ और चाइल्डलाइन बोकारो ने दो नाबालिग बच्चों का किया रेस्क्यू

City Post Live

आरपीएफ और चाइल्डलाइन बोकारो ने दो नाबालिग बच्चों का किया रेस्क्यू

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: दक्षिण पूर्वी रेलवे बोकारो आरपीएफ और चाइल्डलाइन बोकारो ने रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस से दो नाबालि बच्चों को बरामद किया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने चाइल्ड लाइन के 1098 नंबर पर फोन कर उन दोनों बच्चे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन की टीम बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची और आरपीएफ तथा एसआईबी के संयुक्त सहयोग से उक्त दोनों बच्चों को कोच संख्या आठ से रेस्क्यू किया। रेस्क्यू ऑपरेशन में बोकारो रेलवे स्टेशन प्रबंधक एके हलदार की भी सराहनीय भूमिका रही। उन्होंने तत्काल चाइल्डलाइन बोकारो के समन्वयक शिव पांडे तथा परामर्शदाता दिनेश्वर तिवारी एवं आरपीएफ के एमके रंजनपीके गुप्ता तथा एसआईबी के बुद्धदेव तिवारी और अन्य विभागीय पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और आगे भी बच्चों से संबंधित इस तरह के ऑपरेशन में अपना भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिया। पूछताछ के दौरान दोनों बच्चों ने बताया कि वे कोटशिला के रहने वाले हैं और ट्रेन में घूम-घूम कर भीख मांगते हैं। वे भी नशा करते हैं। समन्वयक शिव पांडेय ने बताया कि बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा एवं तत्पश्चात आगे की प्रक्रिया उनके निर्देशानुसार होगी।

Share This Article