रोहतास नासरीगंज में दो बाईक की सीधी टक्कर में चार लोग मरे

City Post Live

हादशा  इतना भयानक दर्दनाक थी कि सड़क पर चारों तरफ शव बिखर गए. मृतकों में दो युवक नोखा के रुपहथा निवासी जबकि दो युवक तराढ के रहने वाले थे. मृतकों में मुकेश राम, रंजन कुमार अजय कुमार और रजनीश कुमार शामिल हैं.

सिटी पोस्ट लाईव:बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना के नासरीगंज मोड़ के पास हुए एक  सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.बताया जाता है कि दो बाइक की टक्कर में यह हादसा हुआ है. हादशा  इतना भयानक दर्दनाक थी कि सड़क पर चारों तरफ शव बिखर गए. मृतकों में दो युवक नोखा के रुपहथा निवासी जबकि दो युवक तराढ के रहने वाले थे. मृतकों में मुकेश राम, रंजन कुमार अजय कुमार और रजनीश कुमार शामिल हैं.

प्रत्यक्षदर्शी दुर्घटना देखकर सिहर उठे.उनके अनुसार  देखते ही देखते दो बाइक आपस में टकरा गए .बाईक की रफ़्तार इतनी तेज थी कि  इस हादसे में तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि चौथे ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने  शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. नोखा थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है..

Share This Article