दो अपराधिक वारदातों से दहला रोहतास जिला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के रोहतास जिला में शुक्रवार को दो अलग-अलग वारदातों में दो लोगों की हत्या कर दी गई. एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी ऋषि कुमार को लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई . राजपुर थाना क्षेत्र के नीमा गांव में पुरानी रंजिश में रॉड से हमला करके पाली पासवान नामक युवक की हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरी ओर नोखा के फाइनेंस कंपनी भारत फाइनेंस के कर्मचारी को संझौली के अमैठी में गोली मार कर उसके बाइक की डिक्की से 60 हजार रुपये से अधिक की राशि लूटकर अपराधी भाग गए.

परिजनों का कहना है कि जमीन को लेकर पुरानी रंजिश थी. लेकिन मामले को सुलझा लिया गया था. परंतु आरोपी राजेश पासवान ने शराब के नशे में रॉड से हमला कर दिया. जिससे सिर में गंभीर चोट लगी और अंततः इलाज के दौरान पाली की मौत हो गई. परिजन गांव के कुछ अन्य लोगों को भी इसके लिए दोषी ठहरा रहे हैं. बता दें कि मृतक ट्रेक्टर ड्राइवर था. बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

दूसरी घटना संझौली थाना क्षेत्र के अमैंठी की है जहां एक फाइनेंस कंपनी कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा उससे से 60 हज़ार कैश लूट लिया गया. मृतक का नाम ऋषि कुमार था जो भोजपुर जिला के चांदी थाना के भदवर गांव का निवासी था. मृतक योगेंद्र राय का पुत्र था. बताया जाता है कि नोखा में स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी जब मीटिंग के बाद कैश लेकर लौट रहा था उसी दौरान अमैठी लॉक के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई एवं बाइक की डिक्की से 60 हज़ार नगद लेकर फरार हो गए.

Share This Article