City Post Live
NEWS 24x7

पटना में 1 घंटे में 6 लोगों से मॉर्निंग वॉक के दौरान लूट.

बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं और हॉकरों से की लूटपाट.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अब राजधानी पटना में मोर्निंग वाक करना भी खतरे से खाली नहीं.अपराधी सुबह सुबह मोर्निंग वाक पर निकले लोगों को निशाना बना रहे हैं.पटना के बिहटा में अपराधियों ने आज सोमवार की सुबह 1 घंटे में 6 लोगों से छिनतई के मामले सामने आये हैं. मॉर्निंग वॉक करने निकली महिलाओं और अखबार से सोने के जेवर और मोबाइल छीन कर अपराधी फरार हो गए. घटना से नाराज लोगों ने बिहटा थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है. लोगों ने आरोप लगाया कि थाने की पुलिस बालू और शराब से वसूली करने में लगी रहती है वहीं दूसरी तरफ अपराधी लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं.

बिहटा थाना से महज एक सौ गज की दूरी पर अमहारा के अखबार बिक्रता अशोक कुमार को साईकिल रोक कर अपराधियों ने उनसे मोबाईल छीन लिया. आईआईटी और एचपीसीएल के गेट नम्बर एक एवं दो के समीप विभिषण यादव की पत्नी सज्जना देवी, दिलावरपुर, सीताराम देवी, दिलावरपुर को चार सोने की जिताया छिन लिया. राजपुर बजरंगबली मंदिर के आसपास भगेडु यादव की पत्नी की दो जितिया एवं भोला पासवान के मोबाइल छिनकर फरार हो गये. घटना की सूचना बिहटा थाने को दी गयी.लेकिन अभीतक कोई लूटेरा पकड़ा नहीं गया है.

बिहटा में छिनतई की घटना लगातार बढने से लोगों के बेच दहशत व्याप्त हो गया है.लोगों का कहना है कि अब तो वो मोर्निंग वाक भी नहीं कर सकते.अगर उनके पास कुछ नहीं मिला तो अपराधी उन्हें नुकशान भी पहुंचा सकते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बिहटा पुलिस की गश्त सिर्फ बालू एवं शराब से पैसा वसुली करने में मशगूल रहती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.