24 घंटे में लूट का खुलासा, 12 लाख का सामान जब्त 3 गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर लूट कांड का खुलासा कर लिया है. दरअसल एक पिकअप के मोकामा बायपास में लूट की सूचना प्राप्त हुई थी, इस पिकप में 12 लाख रुपये मूल्य की मिक्सर ग्राइंडर लदी थी। चालक ने बताया कि लुटेरों ने उससे मारपीट कर पिकप लूट लिया और उसके हाथ पैर बांधकर मोकामा सरमेरा रोड में फेंक दिया था। चालक सोनू कुमार ने पहले सरमेरा थाना में सूचना दिया फिर थानाध्यक्ष सरमेरा ने मोकामा थाना से बात की। मोकामा थानाध्यक्ष राजनन्दन ने पीड़ित को अपने यहाँ बुलाकर प्राथिमिकी दर्ज कर ली और ASP अमरेंद्र प्रताप सिंह को इसकी सूचना दी

ASP ने थाना अध्यक्ष को तत्काल एक टीम गठित कर त्वरित अनुसंधान के आदेश दिए। थानाध्यक्ष राजनन्दन ने सब इंपेक्टर प्रभात रंजन और विकास भारती के साथ मिलकर चालक सोनू की निशानदेही पर खुद ही अनुसंधान शुरू कर दिया। फिर चालक की एक एक बात झूठ साबित होती गई जिससे पुलिस का शक गहराता गया। और अंत में चालक ने सारी कहानी खुद ही बयां कर दी।
दरअसल उसने अपने बख्तियारपुर और फतुहा के साथियों के साथ मिलकर लूट की पूरी योजना बनाई थी। जिस पर पुलिस ने पानी फेर दिया।

मिक्सर बख्तियारपुर से एक ट्रक पर लदा बरामद कर लिया गया। इस कांड में ट्रक मालिक की भी संलिप्तता सामने आ गई तो वहीं पिकप को झारखंड ले जाकर कटवा देने की तैयारी थी जिसे नवादा जिले के झारखंड बॉर्डर से लावारिश हालत में बरामद कर लिया।
और इस तरह फरेब पर आधारित इस लूट कांड का सफल उद्भेदन पुलिस ने कर लिया। ASP अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी शामिल पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को 24 घण्टे में मामले सुलझाने के लिये पुरस्कृत किया जायेगा।

मनीष प्रियदर्शी की रिपोर्ट

Share This Article