बेगूसराय : हथियार के बल पर दुकान में घुसकर लूटपाट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ लूटेरों ने थोक गल्ला दूकान पर धावा बोल कर दूकानदार और कर्मचारी को हथियार के बल पर बंधक बना लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूट की यह सारी करतूत दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आप देख सकते हैं कि बदमाश किस तरह हथियार दिखाकर कर सभी बंधक बनाए हुए हैं और सभी मारपीट भी कर रहा है. बखरी थाना क्षेत्र के बखरी मुख्य बाजार में लूट की इस वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
बताया जाता है कि बुधवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश हथियार से लैश होकर पुरानी थाना चौक के वार्ड संख्या 14 स्थित सुरेंद्र साहू की किराने की दुकान में घुस हथियार के दम पर सभी को बंधक बना कर गल्ला में हाथ डाल हजारों रुपए लूट लिया. लूटपाट की घटना की सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. साथ ही लूट की वारदात के वक्त स्टाफ एवं मालिक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट