वैशाली में दरवाजा तोड़कर घर के दर घुसे डकैत, बमबाजी और कई राउंड की फायरिंग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली जिला में डकैतों ने जमकर तांडव मचाया है.अपराधियों ने  भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामला वैशाली थाना के  कमतौलिया गांव की है, जहां भारी मात्रा में हथियार से लैस दो दर्जन डकैतों ने शिक्षक के घर पर धावा बोल दिया. डकैतों ने ना सिर्फ लूटपाट की बल्कि बमबाजी और कई राउंड फायरिंग की. इलाके में दहशत फैअला दिया. लेकिन  ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए फायरिंग करते भाग रहे एक डकैत को खदेड़ कर पकड़ लिया औऱ  उसकी जमकर धुनाई कर दी.

ग्रामीणों की पिटाई से घायल डकैत को फिलहाल पीएमसीएच भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मतौलिया गांव में गुरुवार की रात 12 बजे हथियार से लैस होकर आए डकैतों ने शिक्षक के घर का दरवाजा तोड़ दिया और घर में दाखिल हो गए. डकैतों ने  घर में रखे सामानों को तहस-नहस कर दिया और इस दौरान तकरीबन पांच लाख से अधिक मूल्य के जेवरात और सवा लाख लगदी लूट कर फरार हो गए. घर के लोगों ने बताया कि  हथियार से लैस होकर आये डकैत गोली मारने की धमकी देते हुए लूटपाट करने लगे.विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट भी की.

डकैती के दौरान अपराधियों ने कई बम फोड़े और कई राउंड फायरिंग भी की, जिसकी आवाज सुनकर  ग्रामीण जग गए और घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान ग्रामीणों ने डकैतों का पीछा करना शुरू किया. इस दौरान एक डकैत को  1 किलोमीटर तक खदेड़ कर पकड़ लिया औऱ उसकी जमकर धुनाई कर दी.  जबकि बाकी के डकैत अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.  वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं.

Share This Article