सिटी पोस्ट लाइव : हाजीपुर में फ़िल्मी अंदाज में बैंक लूटकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने चंद मिनट में ही फ़िल्मी अंदाज में पकड़ लिया. मामला हाजीपुर के कोनहारा के स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र की है. बताया जाता है कि सेवा केंद्र में ग्राहकों की भीड़ थी. बैंक संचालक एक एक कर ग्राहकों का काम निपटा रहे थे. तभी एक के पीछे एक ग्राहक बन कर 3 लड़के दाखिल होते हुए. सभी ने मास्क लगा रखा था. फिर एक दम से सभी ने पिस्टल निकाला और और बैंक में मौजूद लोगों और बैंक संचालक को पिस्टल की नोक पर ले लिया.
कुछ ही मिनटों में लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे भाग निकले. लेकिन लुटेरों के दुस्साहस पर आस पास के लोगों की हिम्मत भारी पड़ती दिखी. आस पास के लोग लुटेरों को खदेड़ने लगी और लुटेरों पर ईंट पत्थर लेकर भीड़ दौड़ने लगी. लूट और दुस्साहस भरी वारदात की पूरी तस्वीर बैंक और आस पास में लगे cctv में कैद हो गई.
लेकिन इस वारदात में असली ट्वीस्ट बाकी था. लुटेरों ने जिस फ़िल्मी अंदाज में इस दुस्साहस वाले लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उसी अंदाज में पुलिस ने भी चंद मिनटों में लुटेरों को उसी फ़िल्मी अंदाज में दबोच लिया. वारदात की खबर पुलिस को मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. बैंक लूट की वारदात की खबर इलाके में आग की तरह फैली, तो पुलिस और स्थानीय लोगों ने लुटेरों के पीछे भागे. भागते लुटेरों का पीछा किया और 2 लुटेरों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा.
पुलिस लुटेरों को फ़िल्मी अंदाज में घसीट ले जाती दिखी. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट की रकम के साथ हथियार भी बरामद किया है. इस लूट की वारदात में मौके से ही पकड़े गए लुटेरों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है. साथ ही पुलिस ये पता लगाने में जुटी कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं.
हाजीपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट