धनबाद में डॉ. कैलाश प्रसाद को लुटेरों ने किया लहूलुहान
धनबाद में डॉ. कैलाश प्रसाद को लुटेरों ने किया लहूलुहान
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत मेमको मोड़ के पास बुधवार रात कोयलांचल के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश प्रसाद और उनके परिवार के साथ लूटपाट की गई। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने डॉ. कैलाश के साथ मारपीट कर उन्हें अधमरा कर दिया। वह कार से शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक यह वारदात बरवाअड्डा – गोविंदपुर मार्ग पर कमल कटेसरिया स्कूल के पास रात करीब साढ़े 11: 45 बजे हुई। कार में डॉ. कैलाश के साथ उनकी पत्नी, एक महिला व बच्चे थे। बदमाशों ने सड़क पर पेड़ की टहनी गिरा दी थी। इस वजह से ड्राइवर को कार रोकनी पड़ी। इस दौरान घात लगाकर बैठे आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने सबको घेरकर लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर सबको पीटा। डॉ. कैलाश प्रसाद और उनके चालक को गंभीर चोट आई है। डॉ. कैलाश प्रसाद और उनके चालक और परिजनों को धनबाद स्थित जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया।