सिटी पोस्ट लाइव : क्या कभी सड़क भी गायब हो सकती है, इस सवाल का जबाब ढूंढने में बिहार सरकार लगी हुई है. राजधानी पटना की एक सड़क अचानक गायब हो गई है.सड़क गायब हो जाने का मामला पंचायत के मुखिया और भाकपा माले के विधायक (CPI ML MLA Gopal Ravidas) तक पहुंचा. बीडीओ साहब मौके पर जांच करने के लिए खुद पहुंचे और नजारा देखकर हैरान रह गए.
पटना से सटे परसा के सिमरा मुसहरी जाने वाले रास्ते का मामला है. परसा के सिमरा मुसहरी जाने वाले रास्ते में पूर्व मुखिया के फंड से बनी सड़क की ईंट गायब हो गई है. फुलवारीशरीफ विधानसभा के माले विधायक गोपाल रविदास ने सिमरा के नागेन्द्र सिंह पर आरोप लगाया कि यही आदमी शनिवार को दिन-दहाड़े मुसहरी जाने वाली सड़क की ईंट उखाड़ने के बाद ट्रैक्टर पर लादकर ले गया. इसकी शिकायत विधायक ने फुलवारीशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी जफरूद्दीन व परसा थानेदार संजय कुमार से की. हालांकि आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ईंट के उखाड़े जाने के कारण गरीबों का घर तक पहुंचना मुश्किल हो गया है.
इस मामले में बीडीओ जांच कर रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी जफरूद्दीन के अनुसार शनिवार को शिकायत पर वह खुद जांच करने पहुंचे. जांच में पाया गया कि बगल से बन रही फोरलेन सड़क में ईंट सोलिंग वाली सड़क का करीब 200 फीट हिस्सा आ रहा है. इसकी खोदाई का काम एक-दो दिनों में शुरू होने वाला है. इसी की भनक लगने के बाद किसी ने खोदाई से पहले ही रास्ते की ईंट उखाड़ ली है. इधर, स्थानीय मुखिया नवलेश सिंह ने उखाड़ी गई ईंट को फिर से बिछाने का आश्वासन दिया है.