पीएंडएम मॉल के पास नक्शा में 50 फीट सड़क, धरातल पर मात्र 38 फीट

City Post Live

पाटलिपुत्रा स्थित पीएंडएम मॉल के पास सड़क पर अतिक्रमण को लेकर अब नया मोड़ आ गया

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया के पीएंडएम मॉल के पास सड़क पर अतिक्रमण को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नक्शे में मॉल के सामने की सड़क की चौड़ाई 50 फीट है लेकिन यहाँ सड़क केवल 36 से 38 फीट ही बची है. सबसे ख़ास बात है कि मॉल की मापी उसके कागजात के अनुसार सही है फिर सड़क कैसे सिकुड़ गई? इस सवाल का जबाब अधिकारी ढूँढने में जुटे हैं.

अब मामले में जिलाधिकारी कुमार रवि ने पटना नगर निगम, सदर अंचलाधिकारी तथा पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को पाटलिपुत्रा को-ऑपरेटिव सोसायटी एवं बियाडा से सड़क को लेकर जांच करने का निर्देश दिया है. मापी में पीएंडएम मॉल से पहले व बाद में सड़क की चौड़ाई लगभग 52 से 54 फीट तक है, जबकि मॉल के सामने सड़क की वर्तमान चौड़ाई 36 से 38 फीट ही है. मॉल के पास अतिक्रमण की मापी करने पहुंचे अधिकारियों को नक्शे में वेरिएशन का खूब प्रमाण देखने को मिला. मॉल के शेड बैक में कई तरह के निर्माण मिले, जबकि सामने के अस्पताल में शेड बैक को पूरी तरह खत्म ही कर दिया गया है. सामने स्थित अस्पताल टेस्ट ट्यूब सेंटर के नक्शा में पाटलिपुत्रा को-ऑपरेटिव सोसायटी की ओर से दी गई ग्रीन पट्टी को भी निर्माण के दायरे में ले लिया गया है. निगम के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर नगर निगम के कार्यपालक अभियंता मापी कर चुके हैं. सड़क के अतिरिक्त नक्शे में हेराफेरी को लेकर निगरानी वाद करने की तैयारी जा रही है.

पाटलिपुत्रा स्थित पीएंडएम मॉल के पास सड़क पर अतिक्रमण को लेकर मापी कराने की कवायद चल रही है. पथ निर्माण विभाग, सीओ और नगर निगम के अधिकारियों को पाटलिपुत्रा को-ऑपरेटिव सोसायटी एवं बियाडा से कागजात लेकर जांच करने का निर्देश दिया गया है. डीएम के अनुसार अतिक्रमण की बात सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.लेकिन अब सवाल ये भी उठने लगा है कि बोरिंग केनाल रोड में अतिक्रमण किस भवन को बचाने के लिए आगे रोक दिया गया है. सूत्रों के अनुसार एक बिल्डिंग पर तोड़ने का निशाँ लगाया गया था जिसे अब मिटा दिया गया है. वहां स आगे अतिक्रमण हटाने का कम भी स्थगित कर दिया गया है.

Share This Article