सिटी पोस्ट लाइव : अब माननीय भी रंगदारी मांगने लगे हैं. आरजेडी के जमुई के नेता विधान पार्षद संजय प्रसाद पर बालू घाट चलाने के लिए 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. एक महिला संवेदक ने माननीय विधान पार्षद पर अपने पति से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला पुलिस में दर्ज कराया है.जब सिटी पोस्ट लाइव ने विधान पार्षद से इस बारे में पूछ तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. सनाज्य प्रसाद ने कहा कि ऐसी कोई रंगदारी उन्होंने नहीं मांगी है. विधान पार्षद ने उलटे अपने से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने और नहीं देने पर जान से मार दिए जाने की धमकी मिलने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.
एक तरफ संजय प्रसाद पर बालू के संवेदक से रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगा है दूसरी तरफ संजय प्रसाद ने पुलिस में अज्ञात लोगों द्वारा रंगदारी मांगे जाने और हत्या की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. बहुत जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. लेकिन बालू घाट की संवेदक पम्मी कुमारी ने बताया कि विधान पार्षद संजय पार्षद आए दिन परिवार को परेशान करते थे. पम्मी कुमार ने कहा कि 20 जून को उनके पति ने पार्षद को फोन किया तब उन्होंने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. विधान पार्षद ने कहा कि बालू घाट चलाना है तो 10 लाख रुपए दो.
लेकिन संजय प्रसाद का कहना है कि अज्ञात लोगों ने उन्हें फोन कर 25 लाख की रंगदारी मांगी है और रकम नहीं देने पर हत्या की भी धमकी दी है. पार्षद ने इसकी शिकायत एसपी जगन्नाथ रेड्डी से की है. शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. अब कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच ,जांच के बाद ही पाटा चल पायेगा .लेकिन लोगों के जेहन में एक सवाल जरुर है कि एक बालू संवेदक ऐसा आरोप वे-वजह क्यों किसी माननीय पर लगाएगा ? अपने ऊपर आरोप लगा तो माननीय ने खुद को क्यों पीड़ित बता दिया ? रंगदारी मांगने वाले के नाम का खुलासा माननीय क्यों नहीं कर रहे ?