सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वो बड़े बड़े लोगों को भी धमकी देने लगे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के गृह जिला गोपालगंज से उनके एक करीबी नेता को जान से मार देने की धमकी मिली है. RJD के जिला उपाध्यक्ष सुनील बारी को अज्ञात अपराधियों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद दहशत में आए नेता ने मांझा थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है.
मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. धमकी देने वाले अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.पीड़ित नेता सुनील बारी ने बताया कि कॉल करनेवाले अपराधी ने गाली-गलौच करते हुए राजनीति के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया . फिर जान से मारने की धमकी दी. कॉल करनेवाले ने कहा कि दियरा में दिखते ही जान से मार देंगे. धमकी उस समय दी गई जब राजद नेता एक शादी समारोह में बुधवार की रात गए थे. धमकी की सूचना मिलने पर पुलिस ने राजद नेता को स्कॉट कराते हुए घर तक सुरक्षित पहुंचा दिया. गुरुवार को मामले में थाने में शिकायत करने की बात कही गई.
गौरतलब है कि 12 मई को अपराधियों ने मीरगंज में राजद नेता और सारण प्रमंडल के छात्र इकाई के अध्यक्ष डॉ राम इकबाल यादव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. राजनीति साजिश के तहत वार्ड5 हुई. हालांकि इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.28 अक्टूबर को राजद के एमएलसी प्रत्याशी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी दिलीप सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. बरौली में हुए हमले में ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड जख्मी हुए थे. इस घटना के बाद सरकारी सुरक्षा गार्ड को वापस ले लिया गया. राजद नेता ने दिलीप सिंह ने भी सुरक्षा की मांग जिला प्रशासन से की है.