ईडी के सामने पेश हुई रिया चक्रवर्ती, खूब ग्रिल कर रहे हैं अधिकारी..

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : साल में महज 11 लाख कमानेवाली रिया चक्रवर्ती मुंबई के सबसे वीआइपी ईलाके में तीन तीन महंगे  फ़्लैट खरीद कर मुसीबत में फंस गई हैं.अब ईडी उनसे हिसाब इताब मांग रहा है.आज ही रिया को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन रिया ने पेश होने से इंकार कर दिया था. रिया चक्रवर्ती   ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देकर अपील की थी कि तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए. लेकिन ईडी ने उनकी अपील को खारिज कर दिया .अब रिया चक्रवर्ती ईडी ऑफिस पहुँच गई है.रिया से ईडीकी पूछताछ शुरू हो गई है.

रिया चक्रवर्ती से आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने हाजिर होना था. रिया चक्रवर्ती को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. रिया के पहले गुरुवार को उनके एक करीबी सैमुअल मिरांडा से ईडी ने पूछताछ की थी. ईडी किया पूछताछ मिरांडा से तकरीबन 9 घंटे तक चली थी. माना जा रहा है कि मिरांडा से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कई अहम जानकारियां हासिल की है और अब बारी रिया से पूछताछ की है.रिया ईडी ऑफिस में हैं और उनसे पूछताछ शुरू हो चुकी है.

प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती को आज ईडी हेडक्वार्टर पहुंचने का समन भेजा था. सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खातों से की गई लेनदेन के मामले में रिया से पूछताछ हो रही है.डी ने अब तक रिया चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंटेंट से जो पूछताछ की है उसमें कई अहम जानकारियां उसके हाथ लगी है. रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह ने जो जानकारी दी है उसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 15 करोड़ की हेराफेरी की शिकायत दर्ज की गई है. इसी मामले को लेकर ईडी का कान खड़े हुए और उसने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच भी शुरू कर दी है. दो चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ के बाद अब बारी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की है.

Share This Article