फरार आरजेडी विधायक अरूण यादव की बढ़ी मुश्किल, नाबालिग से रेप मामले में चार्जशीट
सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी विधायक अरूण यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गयी है। यह मामला नाबालिग से रेप का है जिसमें आरजेडी विधायक लगातार फरार चल रहे हैं लेकिन अब उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक अरुण यादव के खिलाफ पॉस्को की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर किया गया है। नाबालिग से रेप का आरोपी विधायक अरुण यादव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस अब तक फरार विधायक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अरुण यादव के खिलाफ पॉस्को की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर किया गया है।
नाबालिग से रेप का आरोपी विधायक अरुण यादव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लाख मशक्कत के बावजूद पुलिस अब तक फरार विधायक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।पिछले साल जुलाई महीने में विधायक अरुण यादव पर एक नाबालिग के साथ रेप का आरोप लगा था जिसके बाद शुरुआती जांच की प्रक्रिया धीमी रफ्तार से चली। बाद में जब पुलिस एक्टिव हुई तो विधायक अंडरग्राउंड हो गया। भोजपुर के विशेष पॉस्को कोर्ट में अरुण यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है। स्पेशल कोर्ट की लोक अभियोजक सरोज कुमारी ने बताया है कि पुलिस की तरफ से चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद अगली सुनवाई 10 तारीख को निर्धारित की गई है।