सिटी पोस्ट लाइव :पटना में एक सेवा-निवृत बड़े पुलिस अधिकारी की बहू ने आत्म-हत्या कर ली है.खबर के अनुसार रिटायर्ड डीएसपी कृष्ण मोहन लाल की बहू प्रज्ञा देवी (28) ने आत्मदाह कर लिया है.पुलिस के अनुसार राजीव नगर थानां क्षेत्र के रोड नंबर 17 में गुरुवार की देर रात यह वारदात हुई. अस्पताल ले जाने के दौरान प्रज्ञा ने दम तोड़ दिया. महिला के पति सुमित कुमार रांची में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. तीन दिनों पहले ही वे पटना से रांची गये थे.
वारदात की खबर मिलने के बाद सुमित पटना पहुंच गये हैं.पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया है.उसे आईजीआईएमएस में सुरक्षित रख दिया गया है. प्रज्ञा के मायके वाले मुंबई में रहते हैं. शुक्रवार को उनके आने के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी. राजीव नगर थानाध्यक्ष निशांत कुमार सिंह ने बताया कि तीन महीने पहले महिला के भाई की मुंबई में संदेहास्पद मौत हो गयी थी. उसी वक्त से वह डिप्रेशन में रहती थी. प्रथम दृष्टया डिप्रेशन के कारण महिला के आत्महत्या करने की बात सामने आयी है.