“अग्रणी होम्स” के खिलाफ रेरा की बड़ी कार्रवाई, प्रोजेक्ट पर काम करने पर रोक.
सिटी पोस्ट लाइव : ग्राहकों से फ्लैट और जमीन का पैसा लेकर समय पर प्रोजेक्ट को पूरा नहीं करने वाले बिल्डरों पर रेरा का नकेल कसने लगा है. बिहार में रेरा ने बिल्डरों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. रेरा ने पटना के सबसे नामी-गिरामी बिल्डर ‘अग्रणी होम्स’ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रेरा ने ‘अग्रणी होम्स’ के आगे के सभी प्रोजेक्ट पर काम करने पर रोक लगा दी है.
गौरतलब है कि ‘अग्रणी होम्स’ पर ग्राहकों से पैसा लेकर समय पर प्रोजेक्ट्स पूरा नहीं करने का आरोप लगाया था. रेरा ने ग्राहकों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए फ्लैट के नाम पर ली गयी राशि को लौटाने का आदेश दिया है. कंपनी ने तय सीमा में राशि लौटाने के मोहलत ली है. अग्रणी होम्स पर फर्जीवाड़े के आरोप के बाद ये कार्रवाई रेरा ने की है.
गौरतलब है कि अग्रणी होम्स पर सैकड़ों लोगों ने आरोप लगाया था कि पेमेंट लेने के वावजूद उसने उन्हें फ्लैट नहीं दिया है. अग्रणी होम्स के एमडी आलोक कुमार पर आरोप है कि उसकी कंपनी ने सैकड़ों फ्लैट खरीदने वालों से पेमेंट ले लिया लेकिन फ्लैट बनाकर नहीं दिया. अलोक कुमार का कहना है कि उन्होंने किसी को छाला या ठगा नहीं है.कुछ कारणों से प्रोजेक्ट्स पूरा करने में समय लगा है लेकिन वो सभी को बहुत जल्द ही फ्लैट्स देगें या फिर उनका पैसा वापस करेगें.